स्कूल में बच्चे कर रहे हैं मजदूरी… देखें विडियो

@Deshdeepakgupta

अम्बिकापुर  पूरे देश में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है… इसी क्रम में सरगुजा जिले में भी प्रशासन के आला अधिकारी गुणवत्ता सुधार के लिए प्रयासरत देखे जा रहे है … लेकिन इसके बावजूद भी जिले के स्कूलों में बच्चो से श्रम कराये जाने के मामले लगातार सामने आ रहे है.. ताजा मामला जिले के बतौली विकाश खंड के गोविंदपुर प्राथमिक शाला का है जहाँ शिक्षको ने बच्चो से पोताई का काम कराया है .. हमारे संवाददाता की नजर तब इस स्कूल पर पडी जब बच्चे मैदान में गोबर लीप रहे थे …

पहली तश्वीर कुछ दिन पहले संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर के नमना कला स्कूल की है .. यह स्कूल शहर के रिंग रोड में स्थित है और संभाग मुख्यालय होने की वजह से इस रास्ते से आला अधिकारियों सहित मंत्रियो का काफिला भी गुजरता है.. लेकिन बावजूद इसके स्कूल के शिक्षक बच्चो से मजदूरी जैसा काम करा रहे है …

वीडियो में देखें कुछ दिन पहले के तश्वीर-

दूसरी तश्वीर जो आप देख रहे है यह ताजा मामला बतौली विकाश खंड के गोविंदपुर स्कूल का है जहाँ बच्चे एक बड़े मैदान को गोबर से लीप रहे है .. पूछे जाने पर बच्चो ने बताया की शिक्षक ने उन्हें काम करने को कहा है .. शिक्षको द्वारा किये गए इस करती कृत्य की निंदा बाल श्रम के क्षेत्र में कार्य करने वाले समाजसेवीयो ने भी की है…

इस वीडियो में देखे ताजा मामले मी तश्वीर-

वही प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षको द्वारा काराए गए कार्य की निंदा की है उसे गलत बताया है और कारण बताओ नोटिस जारी कर मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है ..

बहरहाल स्कूलों में बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ दैनिक जीवन के काम काज भी सिखाये जाते है.. और सिखाने का तरीका व्यावहारिक होता है.. लेकिन यहाँ तो बच्चो को मजदूर बना कर मजदूरी कराइ जा रही है