
सूरजपुर। जिले में बढ़ते लंबित बिजली बिलों पर नियंत्रण के लिए विद्युत विभाग अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। 05 दिसंबर 2025 को सूरजपुर उपसंभाग अंतर्गत वितरण केंद्र सूरजपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में विशेष वसूली अभियान चलाया गया, जिसमें विभागीय टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई उपभोक्ताओं पर कड़ा कदम उठाया।
मुख्य अभियंता अम्बिकापुर क्षेत्र यशवंत शिलेदार एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता आवेदन कुजुर के निर्देशन में, कार्यपालन अभियंता बसंत सोम की अगुवाई में सहायक और कनिष्ठ अभियंताओं की संयुक्त टीम ने सुबह से ही बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। अभियान के दौरान 38 बकायादारों के नामों की सूची टीम को वसूली के लिए सौंपी गई, जिन पर कुल 16,05,777 रुपये का बकाया दर्ज था।
कार्रवाई के तहत 23 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, जिनके ऊपर 8,37,494 रुपये की बकाया राशि थी। वहीं विभाग की कार्रवाई के बाद 15 बकायादारों ने मौके पर ही अपने बिलों का भुगतान किया और कुल 2,85,380 रुपये की वसूली सुनिश्चित की गई।
मुख्य अभियंता शिलेदार ने टीम को निर्देशित किया है कि बकाया बिलों की वसूली के लिए प्रतिदिन इसी तरह सघन अभियान चलाया जाए ताकि राजस्व वसूली में तेजी लाई जा सके। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं, उनके घरों में शाम के समय जांच की जाएगी और यदि अनधिकृत रूप से बिजली उपयोग करते पाए गए तो भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135/138 के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, आसपास से अवैध कनेक्शन लेकर बिजली उपयोग करने पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: खड़े ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार कार, पांच युवकों की दर्दनाक मौत




