बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार).. देश के प्रथम गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 147 वी जयंती के अवसर पर आज जिलामुख्यालय में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में कलेक्टर विजय दयाराम के., एसपी मोहित गर्ग, डीएफओ विवेकानंद झा सहित स्कूल-कालेज छात्र-छात्राओं, अधिकारी-कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों, आमजनों ने हिस्सा लिया।
बलरामपुर के पुराना बस स्टैंड से शुरू हुई एकता दौड़ का समापन स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मंचासीन कलेक्टर, एसपी समेत अथितियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया। जिसके बाद दौड़ के प्रतिभागियों को ट्राफी व अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
बता दें कि ‘लौहपुरुष’ सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था। ऐसे में पीएम मोदी की अपील पर देशभर में पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में शुरू हुआ था और अब यह हर साल इसी रूप में मनाया जाता है।