अम्बिकापुर
दशहरा नवरात्री और मुहर्रम का पर्व शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिये छत्तीसगढ़ मुस्लिम युवा मंच ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को तहे दिल से आभार प्रकट किया । साथ ही सरगुजा कलेक्टर और सरगुजा पुलिस अधीक्षक को आभार पत्र छत्तीसगढ़ मुस्लिम युवा मंच के द्वारा दिया गया । इस वर्ष दशहरा नवरात्री और मुहर्रम का पर्व बहुत ही शान्ति पूर्वक दोनों समुदाय के लोगो द्वारा सोहार्द पूर्वक मनाया गया। दोनों समुदाय में कोई भी सस्त्र प्रदर्शन नहीं किया जो की सरगुजा के इतिहास में पहली बार हुवा है, मुस्लिम समुदाय के दवारा भी मुहर्रम का जुलुस 10 तारिक को नहीं निकाला गया क्यूंकि उस दिन दशहरा था और हिन्दू समाज के भी लोगो ने भी मूर्ति विसर्जन जल्दी कर मुस्लिम समुदाय को मुहर्रम का पहलाम जुलुस निकलने का टाइम दिया। जिसमे पुलिस प्रशासन और जिला प्रसाशन ने अहम भूमिका रही है। जिससे शांति पूर्वक दशहरा और मुहर्रम का समापन हुआ ।
पुलिस प्रशासन और जिला प्रसाशन को आभार प्रकट करने में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ मुस्लिम युवा मंच के अध्यक्ष-वसीम अकरम (बबलू), सचिव-तबरेज अंसारी, इमरान मेमन ,वसीम अंसारी (गोलू),एजाज भाई ,ताहिर अंसारी ,साजिद अंसारी ,हारून रशीद , फैज , सईद (लल्लू), अब्बुतालाह , मुसर्रत , शब्बान खान ,वसी अवैसी , शाबिर अंसारी उपस्थित रहे।