विभाग की अनदेखी से हो सकता है बड़ा हादसा
अम्बिकापुर
धौरपुर ब्लॉक मुख्यालय को जोडने वाली मुख्य सड़क तेज बारिश के कारण धस चुकी है। सड़क के नीचे की मिट्टी बह जाने के कारण उक्त मार्ग में आवागमन बंद हो चुका है। वाहनें मुख्य मार्ग से न जाकर ग्रामीण सड़क से लुण्ड्रा एवं धौरपुर के बीच चल रही है।
गौरतलब है कि धौरपुर-लुण्ड्रा मुख्य मार्ग में मुख्य सड़क इस वर्ष की भारी बारिश के कारण जर्जर हो चुकी है। सड़क के नीचे की मिट्टी बरसात में बह जाने के कारण सड़क के बीच का हिस्सा धस चुका है। इसकी जानकारी विभाग को पूर्व से होने के बाद भी लापरवाही बरती जा रही है और मरम्मत कार्य अभी तक नहीं कराया गया है। सड़क के नीचे की मिट्टी बहने के कारण सड़क के बीचोबीच गड्डा हो चुका है। इस स्थिति को देखते हुये उस मार्ग से चार चक्का वाहनों को पार करने खतरे से खाली नहीं है। इस परिस्थिति में इस मार्ग से चार पहिया वाहनों का गुजरना पूरी तरह से बंद हो चुका है। विभाग द्वारा सड़क पर कोई बेरिकेट्स भी नहीं लगवाया गया है। रात को कोई वाहन अगर धोखे से इस मार्ग से गुजरता है तो निश्चित ही बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध मे पीडब्ल्यूडी के उप अभियंता सरिता ठाकुर से सम्पर्क करने की कोशिश की गई, परंतु सम्पर्क नहीं हो सका।
विज्ञापन-