परीक्षा के दौरान अनुपस्थित मिले केन्द्राध्यक्ष : 12वी बोर्ड परीक्षा का मामला

अम्बिकापुर
सरगुजा जिला में आज हायर सेकेण्डरी के पर्यावरण विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके तहत शिक्षा विभाग नें पहले से कई दिशा निर्देश जारी किए थे।  लेकिन आज आयोजित परीक्षा में  जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. आदित्य द्वारा किए गए निरीक्षण में लुण्ड्रा विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोरी परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष श्री एन.के.जायसवाल बिना अनुमति के अनुपस्थित पाए गए । जिससे जिला शिक्षा अधिकारी नें तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए अनुपस्थित केन्द्राध्यक्ष जायसवाल के स्थान पर अवधेष गुप्ता को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है । इधर बिना अनुमति अनुपस्थित रहने के मामले पर शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखकर षिक्षकों की सेवाएं अत्यावश्यक घोषित कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं 23 फरवरी से 14 मार्च 2016 तक संचालित होंगी। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि किसी भी षिक्षक को अवकाश की अनुमति न दी जाए तथा अपरिहार्य स्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी की अनुमति से ही अवकाश की स्वीकृति दी जाएगी।