छत्तीसगढ़ में कक्षा चौथी में पढ़ने वाली छात्रा बनी टीआई… सीएसपी और थाना इंचार्ज ने किया पुष्पगुच्छ से स्वागत…

Durg-Bhilai News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक चौथी कक्षा की छात्रा बनी थाना प्रभारी। जिसके बाद पूरे थाना का निरीक्षण की और थाने में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही, पुलिसकर्मियों को ज़रूरी दिशा निर्देश भी दिए।

दरअसल, सुपेला थाना में बच्चों के प्रति सम्मान और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल की गई है। बाल दिवस के मौके पर कक्षा चौथी की छात्रा सृष्टि वर्मा को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस की खाकी वर्दी में थाना पहुंची सृष्टि वर्मा भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा और थाना इंचार्ज दुर्गेश वर्मा ने फूलमाला से स्वागत किया। थाना प्रभारी की कुर्सी पर खाकी वर्दी में बैठी सृष्टि वर्मा को देखकर मौके पर मौजूद सरकारी स्कूल के बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। थाना इंचार्ज के रूप में सृष्टि वर्मा ने थाने के सभी अधिकारी और कर्मचारी से परिचय प्राप्त किया, और उन्हें दी गई जिम्मेदारी के बारे में जानकारी ली। बच्ची थाना प्रभारी ने सुपेला थाना का निरीक्षण भी किया। थाना प्रभारी बनी सृष्टि वर्मा मैत्री विहार स्षिवा पब्लिक स्कूल में कक्षा चौथी में पढ़ने वाली छात्रा है।

1668413804

सृष्टि वर्मा ने दैनिक भास्कर से चर्चा में बात बताया कि, उन्होंने सुपेला थाना में अपराध निकाल और केस डायरी का निरीक्षण किया साथ में साथ ही उन्होंने पूरे थाना को घुमा पुलिसकर्मियों से अनेक कामों के बारे में जानकारी ली लोगों को देखा पूरी थाना में उन्हें सबसे अच्छा बाल मित्र कक्ष लगा। उन्होंने कहा कि बच्चे अक्सर पुलिस वालों को देखकर डरते हैं। लेकिन, ऐसा बिल्कुल नहीं है। अपने स्कूल के बच्चों के साथ थाना निरीक्षण पर आई थी। उसने थाना इंचार्ज दुर्गेश शर्मा से टीआई बनने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने तुरंत बच्ची की इच्छा का मान रखा और उन्होंने सीएसपी भिलाई नगर निखिल राखेचा से अनुमति लेकर बच्ची को एक दिन का थाना प्रभारी बनने का मौका दिया।

वहीं थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि, सुपेला थाने में किसी बच्चे को एक दिन का थाना इंचार्ज बनाने की अनूठी पहल पहली बार हुई है। उन्होंने इससे पहले खुर्सीपार थाना इंचार्ज रहते हुए एक बच्चे को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया था। ऐसा करने से बच्चों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता है और डर दूर होता है।