दुर्ग-भिलाई. नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस अकादमी चंद्रखुरी में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न ज़िलों से आए पुलिस विवेचक एवम् राजपत्रित अधिकारियों को महिला सुरक्षा एवं उनके विरुद्ध घटित अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय अपराध एवं अन्वेषण ब्यूरो के निर्देश में आयोजित पाँच दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए उद्घघाटन अवसर पर अकादमी के निदेशक रतन लाल डांगी ने ये बात कही। श्री डांगी ने कहा कि जब तक समाज में महिलाओं में उनके विरुद्ध घटित होने वाली घटनाओं का भय एवं डर ख़त्म नहीं किया जाएगा तब तक महिलाएँ न तो स्वयं किसी भी क्षेत्र में विकास कर पाएगी और न ही समाज एवं राष्ट्र का विकास हो पाएगा।
महिलाओं के प्रति बढ़ते हुए अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस के विवेचक एवं राजपत्रित अधिकारियों की यह ज़िम्मेदारी होती है की वो महिला संबंधी किसी भी प्रकार के अपराध घटित होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अपराध दर्ज कर विवेचना करके अपराधियों के ख़िलाफ़ मामले को ठोस सबूतों के साथ न्यायालय में पेश करे। इसके साथ ही पुलिस को ऐसे सार्वजनिक स्थान जैसे स्कूल, कॉलेज, बस स्टेंड, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाज़ार या अन्य जगहों पर जहाँ महिलाओं की उपस्थिति बनी रहती है, लगातार पुलिस के द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर असामाजिक तत्वों पर निगाह रखनी चाहिए।
श्री डांगी ने आगे कहा कि पुलिस अधिकारियों को इस बात पर भी गर्व महसूस करना चाहिए कि भगवान ने उनको बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए चुना है क्योंकि ईश्वर हर जगह उपस्थित नहीं रह सकता। इसलिए पुलिस के रूप में आम नागरिकों एवं कमज़ोर लोगों की सुरक्षा के लिए आपको एक अवसर दिया है। इस दायितत्व को पूरा करने के लिए आपको शासन ने वैधानिक अधिकार भी दिए हैं। उन अधिकारों का सदु पयोग करके महिलाओं में आत्म-विश्वास पैदा करना चाहिए। न की इन अधिकारों का दुरुपयोग करे। इसलिए पुलिस को जब भी कोई महिला फ़रियादी थाना आएँ तो उसको अपनी माँ, बहन या बेटी समझकर सहानुभूतिपूर्वक सुनना चाहिए। जिससे उसको इस बात का विश्वास हो जाना चाहिए कि अब वो एक सुरक्षित जगह पर है।
इस पाँच दिवसीय कार्यशाला में सभी पुलिस अधिकारियों को महिलाओं से संबंधित क़ानूनी प्रावधानों में नवीनतम संशोधनों एवं वैज्ञानिक अनुसंधान की प्रक्रियाओं से अवगत कराया जाएगा। साथ ही न्यायालयों द्वारा प्रसारित दिशा निर्देश के संबंध में भी बताया जाएगा। इस कार्यक्रम में अकादमी के पुलिस अधीक्षक जयंत वैष्णव एवं उप पुलिस अधीक्षक अजय शर्मा एवं रूपा खेस भी उपस्थित रहे।