जुआरियों की महफ़िल पर पुलिस की दबिश, खेत में चल रहा था जुआ, 4 पकड़ाए, 64 हजार से ज्यादा नगद जब्त

दुर्ग पुलिस ने छापेमारी करके खेत के बीच में जुआ खेल रहे चार लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 64,500 रुपए नगद और ताश की पत्ती जब्त किया है। बताया जा रहा है कि यहां कई दिनों जुए की फड़ लग रही थी। बाहर से लोग आकर यहां लाखों का दांव लगाते थे। जुआरियों के आने जाने और नशाबाजी से गांव के लोग भी परेशान थे। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने यहां छापेमारी करके कार्रवाई की।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक झा से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को उन्हें सूचना मिली थी कि नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम कंदई और माटरा के बीच पड़ने वाले खार (खेत) में कुछ लोग रोज पहुंचते हैं और जुआ खेलते हैं। इस दौरान उनके द्वारा वहां नशा करने के साथ ही काफी शोर शराबी भी किया जा रहा है। गांव आने जाने वाले लोग भी उनके चलते काफी डरे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने एक टीम तैयार की और वहां मंगलवार शाम को छापेमारी की। इससे यहां चार लोग जुआ खेलते पकड़ा गए। वहीं कई लोग मौके से भागने में कामयाब हो गए।

पुलिस ने जुआ खेलते हुए बेरला थाना अंतर्गत हसदा निवासी पोषण सिन्हा (32 साल) नंदिनी थाना अंतर्गत धिकुड़िया निवासी राजकुमार दिवाकर ( 55 साल), बेरला थाना अंतर्गत भिलौरी निवासी डिकेश विश्वकर्मा (30 साल) और नंदिनी थाने के खुदनी गांव निवासी लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा (48 साल) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 52 पत्ती ताश और 64,500 रुपये नगद रकम जब्त किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।