• अब तक 13.93 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी…
रायपुर. प्रदेश के कुछ हिस्सों में अचानक बूंदा-बांदी की वजह से जो किसान आज धान नहीं बेच पाएंगे उनका धान अगले दिन खरीदने के व्यवस्था की गई है. प्रदेश के उपार्जन केन्द्रों में खरीदे गए धान को भीगने से बचाने के लिए पर्याप्त ताल पतरी की व्यवस्था की गई है.
खाद्य विभाग के सचिव डाॅ. कमलप्रीत सिंह ने बताया कि राज्य में अब तक 13.93 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. धान खरीदी के साथ-साथ पंजीकृत मिलरों द्वारा धान का उठाव निरंतर किया जा रहा है और नान में चावल भी जमा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शासन द्वारा पंजीकृत किसानों की धान निर्धारित पात्रका अनुसार खरीदी की समुचित व्यवस्था की गई है. किसान अपना धान खरीदी केन्द्रों में लाकर विक्रय कर रहे हैं.