अम्बिकापुर. सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम गुमगरा खुर्द (जूनापारा) स्थित प्राथमिक शाला में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर एक शिक्षक द्वारा शराब के नशे में स्कूल परिसर में हंगामा किए जाने का मामला सामने आया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षक के स्थानांतरण की मांग को लेकर ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया है, वहीं पूरे मामले के वीडियो भी ग्रामीणों द्वारा बनाकर वायरल किए गए हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित शिक्षक आए दिन शराब पीकर स्कूल पहुंचता था. कई बार समझाइश देने के बावजूद उसकी आदतों में कोई सुधार नहीं हुआ. बसंत पंचमी के दिन भी शिक्षक पूरी तरह नशे की हालत में स्कूल परिसर में मौजूद था और असंयमित व्यवहार कर रहा था. वायरल वीडियो में शिक्षक यह कहते हुए नजर आ रहा है कि “आज सरस्वती पूजा है, छुट्टी मना रहे हैं.”
जब गांव के युवाओं ने उससे शराब पीने को लेकर सवाल किया तो उसने दावा किया कि उसने मध्यान्ह भोजन में दाल-भात खाया है. वीडियो में ही जब उससे उसकी पदस्थापना के बारे में पूछा गया तो वह मैनपाट के पहाड़गांव में पदस्थ होने की बात कहता है, जबकि वास्तविकता में उसकी पदस्थापना गुमगरा खुर्द प्राथमिक शाला में है.
एक अन्य वीडियो में शिक्षक यह कहते हुए भी दिखाई देता है कि “मुझे यहां से हटवाओ, मैं यहां से बोर हो गया हूं।” वीडियो में उसकी हालत स्पष्ट रूप से नशे में होने की प्रतीत होती है. घटना के बाद ग्रामीणों में भारी नाराजगी है और उन्होंने बच्चों के भविष्य को देखते हुए शिक्षक के तत्काल ट्रांसफर की मांग की है.
इसे भी पढ़ें –
अम्बिकापुर: सड़क किनारे खड़ी बोरवेल वाहन में घुसी बाइक, चालक की मौत, दो की हालत गंभीर
Viral Video: अम्बिकापुर में युवतियों के दो गुटों में सड़क पर मारपीट, वीडियो वायरल
