अम्बिकापुर/सूरजपुर। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की शासकीय इनोवा कार के अनियंत्रित होकर पलटने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि वाहन चला रहा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बनारस रोड-लटोरी मार्ग पर बलसेड़ी के समीप हुआ, जो सूरजपुर जिले के लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र में आता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय की शासकीय इनोवा कार को चालक रविन्द्र कुमार शराब के नशे में चला रहा था। हादसे के समय उसके साथ रमेश विश्वकर्मा भी मौजूद था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद घायल अवस्था में चालक रविन्द्र कुमार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
जांच में सामने आया है कि चालक रविन्द्र कुमार विश्वविद्यालय प्रबंधन की जानकारी और अनुमति के बिना शासकीय इनोवा कार को अपने निजी कार्य से लेकर निकला था। पूछताछ में चालक ने स्वयं स्वीकार किया है कि वह शराब के नशे में था और नियमों का उल्लंघन करते हुए सरकारी वाहन का उपयोग कर रहा था। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय के कुलसचिव अस्पताल पहुंचे और घायल चालक की स्थिति की जानकारी ली। कुलसचिव ने मामले में गंभीर लापरवाही स्वीकार करते हुए कहा कि यह अत्यंत गंभीर विषय है और पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
