रायपुर. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राज्य सरकार पर प्रदेश में हो रही घटनाओं को लेकर निशाना साधा है. रमन सिंह ने प्रवासी मजदूरों और सीएम द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जाने पर अपना बयान सामने रखा है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का कहना है कि राज्य के बाहर के लोग जो सरकार की अनुमति लेकर आ रहे है उनको बॉर्डर से वापस भेजा जा रहा है.विधिवत परमिशन लेकर आने के बाद भी सरकार वापस भेज रही है. प्रदेश के आम लोगो को बॉर्डर रोककर परेशान किया जा रहा है.
नक्सल घटना को लेकर भी रमन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. कहा- बड़ी सफलता मिली है लगातार एनकाउंटर होते रहे तो नक्सलियों को भगाने में सफलता मिलेगी. साथ ही उन्होंने सीएम भुपेश के पीएम को लिखें गए पत्र को लेकर निशाना साधा है. कहा पैसे की बात तो होती रहेगी जो मजदूर फंसे है उनके लिए खर्च तो करे.
उसके बाद पीएम को रोज लिखे पत्र हमें क्या…