अम्बिकापुर- सरगुजा जिला पंचायत के सदस्य मुन्ना टोप्पो का कांग्रेस से मोह भंग हो चुका है.. और शायद यही वहज है कि आज सर्किट हाउस मे जोगी का आशिर्वाद लेकर मुन्ना टोप्पो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ में शामिल हो गए है.. जानकारी के मुताबिक मुन्ना टोप्पो पहले से पार्टी प्रमुख अजीत जोगी के संपर्क मे थे। लेकिन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ के एक साल पूरे होने के साथ ही श्री टोप्पो ने जोगी की गुलाबी गमछी गले से लगा ली है। दरअसल आज सुबह अजीत जोगी जब स्टेशन से स्थानिय सर्किट हाउस पहुंचे ,तब वहां जिला अध्यक्ष दानिश ऱफीक के साथ पहुंच कर मुन्ना टोप्पो ने अजीत जोगी का आशिर्वाद लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
मुन्ना टोप्पो सरगुजा जिला पंचायत में क्षेत्र क्रमांक-10 से जिला पंचायत सदस्य है.. और पिछले दिनो जब जिला पंचायत में बहुमत वाले जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। उस वक्त क्षेत्र क्रमांक 10 से जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस खेमे के साथ थे। मतलब अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन मे वो कांग्रेस के साथ थे। हालाकि इस घटनाक्रम मे प्रस्ताव के नही पहुंचने से कांग्रेस खेमे को सफलता तो नही मिली थी,, लेकिन आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ का दामन थाम कर मुन्ना टोप्पो ने जोगी का विश्वास जरुर हासिल कर लिया है। गौरतलब है कि सीतापुर क्षेत्र मे जोगी के खास वफादार रहे क्षेत्रीय विधायक के अमरजीत भगत के बाद मुन्ना टोप्पो , कांग्रेस का एक युवा उर्जावान चेहरा था और उसका कांग्रेस छोडकर जनता कांग्रेस मे शामिल होना कांग्रेस के बडा आघात और जोगी कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।