क्रमोन्नति, वेतन वृद्धि एवं अन्य मुद्दो पर हुई चर्चा
उदयपुर (क्रांति रावत) छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक दर्शनीय स्थल रामगढ़ के सीता बेंगरा में आयोजित की गई। बैठक में ब्लाॅक एवं तहसील इकाई के अलावा जिला स्तरीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के प्रारंभ तहसील इकाई के अध्यक्ष रामलाल सिंह ने बैठक का एजेंडा रखा। दस एवं बीस वर्ष की सेवा उपरांत क्रमोन्नति आदेश मार्च 2017 के आदेशानुसार 30 जून 2017 तक कार्यवाही पूर्ण कर उच्च कार्यालय को प्रस्तुत कर सातवां वेतन में जोड़ते हुए गणना करना था उक्त संबंध में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा की की गई कार्यवाही के संबंध में चर्चा की गई।
वेतन वृद्धि उपरांत शिक्षकों को वेतन पर्ची उपलब्ध कराने तथा फार्म 16 गणना पत्रक आयकर रिटर्न की कांपी शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमाणित प्रति शिक्षकों को उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त शिक्षकीय कार्य के दौरान शिक्षकों के व्यवहारिक समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बाल गोविंद गुप्ता, प्रांत इकाई कार्यकारिणी सदस्य सुखराम यादव, जिला उपाध्यक्ष सम्पूरण राय, ब्लाॅक अध्यक्ष शंकर रवि, ब्लाॅक सचिव शांतिएल बड़ा, सीपी सोनी कोषाध्यक्ष, एपी सोनवानी प्रमुख संगठन मंत्री सहित छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन देवनारायण तथा आभार प्रदर्शन ब्लाॅक अध्यक्ष शंकर रवि द्वारा किया गया।