महासमुंद..जिले के प्रशासनिक महकमे के लिए आज का दिन दुःखद रहा..कुछ घण्टे पहले सहायक आयुक्त देवांगन की मौत की खबर शोसल मीडिया प्लेटफार्म दौड़ ही रही थी..और उन्हें श्रद्धांजलि देने का क्रम जारी ही था.. इसी बीच अब से कुछ देर पहले जनपद पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुदर्शन बगर्ति की मौत की खबर ने एक बार फिर सबको मायूस कर दिया..
दरअसल महासमुंद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुदर्शन बगर्ति हाल ही के दिनों में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे..और उनका उपचार अस्पताल में चल रहा था..और अब से कुछ देर पहले उनकी मौत हो गई है.. सुदर्शन बगर्ति महासमुंद जिले के ही बसना ब्लाक के खेमड़ा गांव के निवासी थे..
इसे भी पढ़ें-