कोरोना से जनपद सीईओ की मौत, अस्पताल में भर्ती कराने के कुछ समय बाद तोड़ा दम

कोरबा। ज़िले में कोरोना से जुड़ी दुःखद ख़बर सामने आयी है। जहां कोरोना संक्रमित जनपद सीईओ की मौत हो गयी। दरअसल, पाली जनपद सीईओ एमआर कैवर्त की तबियत कुछ दिनों से ख़राब चल रही थी। जिसके बाद गुरुवार को उन्हें गंभीर हालत में ईएसआईसी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जानकारी के मुताबिक़ पाली जनपद सीईओ एमआर कैवर्त ने बीते सप्ताह कोरोना टेस्ट कराया था। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.. और उनका इलाज़ होम आइसोलेशन में चल रहा था। इसी बीच गुरुवार को सांस लेने में तकलीफ़ और तबियत ज्यादा बिगड़ने पर कोविड अस्पताल ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।