निदान सेवा समिति कर रही “जंगल के जरिये जीवन बचाने का प्रयास”

अम्बिकापुर 

देश दीपक “सचिन”

अंबिकापुर से लगे खैरबार गाव में निदान सेवा समिति व वन विभाग के सहयोग से वन भूमि को संरक्षित कर के उसमे प्लान्टेसन किया गया, इस कार्यक्रम में पहुचे अतिथियों ने प्लांटेसन किया, पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से निदान सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सभी उपस्थित अतिथियों ने सराहा, खैरबार में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 10 हजार पौधे व 1 क्विंटल बीज के जरिये पौधे लगाने की कवायद की गई, इस अवसर पर वृक्ष मित्र ओपी अग्रवाल ने यह दावा किया की नगर निगम सीमा के अंदर इतनी बड़ी वन भूमी शायद विश्व में कही भे नही मिलेगी।

गौरतलब है की निदान सेवा समिति के द्वारा पिछले दिनों आस पास के क्षेत्रो से लोगो को निवेदन कर उनके घरो में उपयोग होने वाले फलो के बीजो को संगृहीत करने काम किया जा रहा था और आज उन्ही बीजो के जरिये ये वृक्षारोपण किया गया ,

इस अवसर पर अतिथि के रूप में सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह, डी ऍफ़ ओ मो.शाहिद, जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह, निगम महापौर अजय तिर्की, अनुराग सिंह देव, अखिलेश सोनी, आलोक दुबे, राकेश गुप्ता, निशांत गुप्ता,  वंदना दत्ता, कैलाश मिश्रा, विनोद हर्ष, आकाश गुप्ता, परवेज आलम, सतीश बारी, सहित गाव के सरपंच कई वार्ड पार्षद, वन विभाग के कर्मचारी, स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।