धमतरी. जिले से 10 किलोमीटर दूर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ हैं। जिसमे एक ही परिवार के 10 सदस्य एक ग्रामीण सहित 11 लोगों की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक शादी में शामिल होने धमतरी जिला के सोरम भटगाव से कांकेर जिला कोरर थाना क्षेत्र मरकाटोला सभी जा रहे थे। धमतरी-कांकेर नेशनल हाईवे 30 जगतरा के पास ब्लोरो और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। हादसें मे 10 लोगों की मौके पर तो वही गंभीर रूप से घायल एक बच्ची को धमतरी से हायर सेटर ले जाने के दौरान बीच रास्ते मे दम तोड़ दी। घटना के बाद बालोद पुलिस अधीक्षक व पुलिस की टीम घटना स्थल पहुँच पंचनामा कार्यवाही कर मृतकों के शव गुरुर अस्पताल भेज दिया गया हैं। बालोद जिले की पुरुर थाना क्षेत्र की घटना हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि- अभी अभी सूचना मिली है कि बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है एवं एक बच्ची की स्थिति गंभीर हैं। ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। घायल बच्ची के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।