सूरजपुर. जिले के भैयाथान ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसी का जिला शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र सिंह क्षत्री, जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह एवं सहायक परियोजना समन्वयक रविन्द्र प्रताप सिंह देव ने आकस्मिक निरीक्षण किया.
जहां कक्षा बारहवीं हिन्दी विषय की परीक्षा संचालित थी. 60 दर्ज छात्र/छात्राओं में सभी छात्र/छात्राएं उपस्थित पाये गए. लेकिन अतिथि शिक्षक कुमारी चिंकी सिंह, रीमा वर्मा अनुपस्थित पाई गई. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान में निरीक्षण के दौरान सुखदेव सिंह, भावना राजवाड़े अनुपस्थित पाए गए. विद्यालय में कुल दर्ज 53 बच्चों में 51 उपस्थित पाए गए तथा 02 बच्चे अनुपस्थित पाए गए. वहीं विद्यालय के प्राचार्य अनुपस्थित पाए गए. सभी अनुपस्थित शिक्षकों को जिला मिशन समन्वयक ने चेतावनी देते हुए सुधार करने को कहा.
निरीक्षण के क्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान का निरीक्षण किया गया. जहां दर्ज 106 विद्यार्थियों में 99 उपस्थित तथा 07 अनुपस्थित पाए गए. परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित थी. इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दवना का निरीक्षण किया गया. जहां दर्ज 44 विद्यार्थियो में सभी विद्यार्थी उपस्थित पाए गए.
प्राचार्य उमावि सिरसी एवं अनुपस्थित स्टॅाफ को, शासकीय बालक उमावि भैयाथान के प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ तथा दवना के प्राचार्य एवं स्टाफ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया.