छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा की मांग.. कुलपति के घर बाहर NSUI का प्रदर्शन..

रायपुर। रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय द्वारा तानाशाही तरीके से ऑफलाइन परीक्षा करने के विरोध में रायपुर जिला NSUI द्वारा विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. केशरलाल वर्मा के निवास के बाहर कल शाम 6 बजे से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हैं।

उनका उद्देश्य ऑनलाइन कक्षा के साथ ऑनलाइन परीक्षा कराना है जिसके लिए पिछले एक महीने से रायपुर जिला NSUI अपने मांगो को ले कर कई बार धरना प्रदर्शन और ज्ञापन तक विश्विद्यालय के कुलपति को दिया है।

उसके बाद भी कुलपति और विश्विद्यालय प्रसाशन के तानाशाही रवैये से तंग आ कर शाम से रायपुर जिला NSUI और समस्त छात्र अपनी मांगो को ले कर विश्विद्यालय के कुलपति के घर के बहार आज से धरना प्रदर्शन देने जा रहे हैं।