गरियाबंद. जिले के देवभोग ब्लॉक के सुपेबेड़ा में तांडव मचाने के बाद अब किडनी की बीमारी ने देवभोग में पांव पसार लिए हैं. यहां एक युवक की किडनी की बीमारी से मौत हो गई. मृतक लंबे समय से इस बीमारी से पीड़ित बताया जा रहा है. देवभोग में किडनी की बीमारी से मौत का यह पहला मामला है.
परिजन जमीन बेचकर करा रहे थे इलाज
जानकारी के मुताबिक़, रविशंकर निषाद उम्र 29 वर्ष, निवासी देवभोग निषादपारा पिछले छः महीने से किडनी की बीमारी से पीड़ित था. परिजनों ने जमीन बेचकर रायपुर, आंध्रप्रदेश सहित कई स्थानों में उसका इलाज करवाया था. परिजनों के मुताबिक़, पीड़ित का पिछले छह माह में 56 बार डायलिसिस कराया गया है. दीपावली के पूर्व परिजन उसे इलाज कराकर घर लेकर पहुंचे थे. इस दौरान सोमवार को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अन्य अस्पताल में रेफर किया गया. लेकिन उसने वहां पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया.
सरकार से नहीं मिला कोई सहयोग
वहीं परिजनों ने सरकार से कोई सहयोग नही मिलने का भी आरोप लगाया है. फ़िलहाल, सुपेबेड़ा में बढ़ते मौत के बाद जागी सरकार सुपेबेड़ा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है. लेकिन अब यह देखना होगा कि देवभोग में पांव पसार चुकी इस बीमारी के लिए कितना जल्द कोई महत्वपूर्ण कदम उठाती है.