Breaking : ऑटो में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

रायपुर : राजधानी के उरला इलाके में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव ऑटो में फांसी के फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस हत्या-आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच में जुट गई है।

यह पूरा मामला रायपुर के उरला थाना अंतर्गत सोंडोंगरी नाले के पास का है। ग्रामीणों ने आशंका जाहिर की है कि युवक की हत्या कर यहां ऑटो से लटका दिया गया है। नाले के पास युवक का का शव देख इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सुबह कुछ लोग इस ओर आए तो उन्होंने शव देखा और गांव में आकर जानकारी दी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी हुई है।