रायपुर. प्रदेश में चल रहे लॉक डाउन के कारण बाजार में सैनिटाइजर और मास्क की भारी कमी के कारण इसकी कालाबाजारी जोरों से देखने को मिल रही है बीते दिनों ही रायपुर के एक फैक्टरी पर छापा मारकर नकली सैनिटाइजर बनाने का सामान जप्त किया गया था जिसके बाद रायपुर के कांपा में ड्रग डिपार्टमेंट का छापा एक बार फिर देखने को मिला है.
एच के दाल परिसर में पुलिस के साथ अधिकारी पहुंच कर गोदाम में छापेमारी की कार्यवाही की जिसके बाद गोदाम से 17 ड्रम में 1400 लीटर हैड्रोब्रोमिक एसिड प्राप्त हुआ जिसे नकली सैनिटाइजर बनाने में उपयोग में लिया जाता है. जानकारी के अनुसार नकली सैनिटाइज़र बनाने वाले नीलेश गुप्ता ने इसे गोदाम में रखवाया था केमिकल. गोदाम मालिक मयूर सचदेव ने की नीलेश गुप्ता द्वारा ड्रम रखे जाने की पुष्टि की है. यह केमिकल हैड्रोब्रोमिक बहुत ही खतरनाक होता है.