रायपुर. चक्रवाती तूफान एम्फन का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखाई देने की बात सामने आ रही है. अंधड़ और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताते हुए मौसम विभाग ने सतर्क रहने की चेतावनी दी है. इसका हल्का असर 16 मई की रात को देखने को मिला है. 17 और 18 मई को भी छत्तीसगढ़ में इसका आंशिक असर होने की आशंका जाहिर की गई है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार इस तूफान के कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मेघालय, छत्तीसगढ़ समेत 8 राज्यों में अलर्ट है.