अम्बिकापुर
आए दिन निजी व सरकारी बैंकों के एटीएम में चोरी सहित तोड़ फोड़ की हो रही घटनाओं व बैंक प्रबंधकों द्वारा बैंकों की सुरक्षा व लापरवाही को देखते हुये आज नगर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने शहर में संचालित सभी बैंक प्रबंधकों की बैठक कोतवाली में ली।
बैठक मेें बैंको व एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देष दिये गये। उन्होने अधिकारियों से कहा कि वे बैंक के अंदर व बाहर अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगाने का कहा। शहर में करीब दो दर्जन निजी व सरकारी बैंक संचालित है। इनमें अधिकांष बैंक प्रबंधकों द्वारा सुरक्षा में घोर लापरवाही बरती जा रही है। इसका खामियाजा आये दिन एटीएम में चोरी का प्रयास के रूप में भुगतना पड़ता है। पुलिस द्वारा समय समय पर बैंक प्रबंधकों की बैठक लेकर बैंकों की सुरक्षा के लिए निर्देष दिये जाते रहे है, परंतु बैंक प्रबधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। वहीं बैंक व एटीएम में चोरी व तो़ड़फोड़ का ठीकरा पुलिस पर फोड़ दिया जाता है। साथ ही सीएसपी ने कहा कि बैंक में सुरक्षा गार्ड, आम्र्स गार्ड, एटीएम के अंदर बाहर नाईट विजर सीसी कैमरा अनिवार्य है जो बैंक में होना ही चाहिए। जिससे बैंक की हर गतिविधियों पर नजर हो सके। वहीं बैंक के अधिकारियों ने कहा कि बैंक के सुरक्षा के लिए अपने स्तर पर तो सारी तैयारी करके रखते है। इसके बावजूद पुलिस को भी चाहिए की वे समय-समय पर बैंक का निरीक्षण कर जो कमी दिखे उन्हे बताये जिससे वे कमी को दूर करने के लिए अपने अधिकारियों तक बात पहुंचा सके।