सूरजपुर. पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देशानुसार सीएसपी जेपी भारतेन्दु ने थाना विश्रामपुर का द्धितीय अर्द्र्धवार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय उपस्थित रहे. निरीक्षण में अधिकारी/कर्मचारियों के वेशभूषा का निरीक्षण कर परेड एवं किट का निरीक्षण किया गया तथा उच्च दर्जे का वेशभूषा धारण करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने हेतु प्रतिवेदन भेजा.
इसके उपरान्त दरबार का आयोजन कर अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं को सुना तथा उसका निराकरण कर उन्हें कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान मुस्तैदी से ड्यूटी करने. सौपें गये कार्यो को 100 प्रतिशत पूरा करने का प्रयास करने. रात्रि गश्त प्रभावी रूप से करने. विवेचकों को वर्ष समाप्ति के पूर्व नियमानुसार एवं विधिवत् अपराधों की जांच कर लंबित अपराधों की संख्या शून्य करने. थाना में आने वाले फरियादियों की समस्या को विस्तारपूर्वक सुनकर उसका निराकरण करने के निर्देश दिये.
इस दौरान सीएसपी श्री भारतेन्दु ने थाना का रिकार्ड अद्यतन पाये जाने एवं थाना परिसर की साफ-सफाई व कर्मचारियों को अनुशासन में रखकर अच्छी कार्यवाही कराये जाने पर थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय की प्रशंसा की. निरीक्षण के दौरान थाना के रिकार्डो का अवलोकन कर लंबित अपराध मर्ग, गुम इंसान एवं शिकायतों के निकाल के संबंध में विवेचकों को मार्गदर्शन देकर उनके निकाल हेतु निर्देशित किया.
इस दौरान थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी, एएसआई विमलेश सिंह, उमेश सिंह, सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज दिवेद्धी, इन्द्रजीत सिंह, आनंद सिंह, सहित थाना व चैकी के कर्मचारीगण उपस्थित रहे.