Big Breaking : नक्सलियों के कब्ज़े में लापता CRPF जवान….नक्सली नेता हिड़मा ने मीडियाकर्मी को फोन कर दी जानकारी

बीजापुर। ज़िले में तररेम इलाक़े में 3 अप्रैल को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद से लापता सीआरपीएफ जवान राजेश्वर कुमार मनहास का अपहरण कर लिया गया है। नक्सलियों ने मीडियाकर्मी को फोन कर जवान राजेश्वर को अपने कब्जे में होने की बात कही है।

नक्सली नेता हिड़मा ने बीजापुर के मीडियाकर्मी को फोन कर ये सूचना दी है कि जवान उनके कब्ज़े में है और सुरक्षित है। तस्वीर भी बाद में भेजने की बात नक्सलियों की तरफ से की गयी है। हालांकि ये जरूर आश्वस्त किया गया है कि जवान पूरी तरह से सुरक्षित है और उनके कब्ज़े में है।

गौरतलब है की 3 अप्रैल को STF, CRPF और DRG के जवान सर्चिंग से लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया था। इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए। वहीं CRPF का एक जवान राजेश्वर कुमार लापता हो गया था। जिसे नक्सलियों ने अपने कब्जे में होने की बात कही है।