छत्तीसगढ़ : दो IPS अफसर को कोरोना… इस ज़िले के SP और ASP की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव..

सुकमा। आमजन हो या सुरक्षा में रहने वाले ख़ास लोग, कोरोना संक्रमण से कोई नहीं बच सका। छत्तीसगढ़ में अब तक कई आईएएस और आईपीएस अफ़सर कोरोना की चपेट में आ चुके है।

इसी क्रम में सुकमा एसपी सलभ सिन्हा और एएसपी सुनील शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इस बात की जानकारी खुद सुकमा एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने दी। उन्होंने कहा, ‘रैपिड ऐंटिजेन टेस्ट नेगेटिव आने के बाद मैंने TruNat टेस्ट करवाया जिसने मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। जो भी पिछले दिनों मेरे सम्पर्क में आए हों वो अपना टेस्ट कर लें एवं सावधानी बरतें।’

सुकमा ASP सुनील शर्मा की भी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने भी अपने संक्रमित होने की जानकारी देते हुए संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच करा लेने की अपील की है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 52932 कोरोना केस आ चुके हैं। इनमें से 24414 लोग ठीक हो चुके हैं। इस वायरस से पीड़ित 477 लोगों की मौत हुई है।