दंतेवाड़ा। राज्य में कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। शहरों के बाद अब यह वायरस गांव की तरफ भी पांव पसार रहा है। सरकार द्वारा इससे बचने के लिए लोगों को मास्क लगाने के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है। जिससे इसके संक्रमण को रोका जा सके।
हर समय सुरक्षा में रहने वाले विधायक, आईपीएस, आईएएस अफ़सर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। बीती रात दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव की पत्नी और पुत्र का कोरोना RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद एसपी ने ख़ुद को क्वारंटाइन कर दिया है। वे 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन पर रहेंगे। इसकी पुष्टि ख़ुद एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।