अब तक अछूते रहे इस जिले में भी पहुंचा कोरोना.. 24 वर्षीय छात्र पाया गया पॉजिटिव..

जगदलपुर. कोरोना वायरस से अछूते रहे बस्तर में भी अब इस वायरस ने दस्तक देखा है. बस्तर जिले का पहला पॉजिटिव मरीज जगदलपुर मे मिला है. बस्तर कलेक्टर ने इसकी पुष्टि की है. मामले की जानकारी देते हुए बस्तर कलेक्टर अय्याज तम्बोली ने बताया कि 24 वर्षीय एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. यह छात्र बीते दिनों दिल्ली से जगदलपुर पहुँचा था. वह राजस्थान के सीकर जिले में पढ़ाई कर रहा था. जिसे जगदलपुर के एक क्वारनटाइन सेंटर में रखा गया था. जांच की रिपोर्ट आने के बाद बस्तर जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 283 पहुंच चुकी है.

Random Image