जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है। बस्तर कलेक्टर ने लॉकडाउन की समय सीमा को बढ़ा दिया है। बस्तर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलकर घूमने वालों की कोरोना जांच की जा रही है। हैरानी की बात ये है कि दो दिन में स्वास्थ्य विभाग ने 700 लोगों की जांच की है, जिसमें से 80 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सोचिए इन लोगों को ये पता ही नहीं था कि वे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
लोगों की लापरवाही को देखते हुए प्रशासन ने सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों के कोरोना जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को तैनात कर दिया गया है। शहर में बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों की अब कोरोना जांच हो रही है। शहर के मुख्य चौक चौराहों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात कर दिया गया है।