छत्तीसगढ़ में कोरोना: जानें छत्तीसगढ़ में क्या है कोरोना की स्थिति..



रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 983 पहुंच गई है। प्रदेश में सोमवार को 12581 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें 129 पाजिटिव पाए गए। प्रदेश में पाजिटिविटी दर 1.03 प्रतिशत है। रायपुर में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 35 केस रिपोर्ट हुए हैं, जबकि एक की मौत हुई है।

राजधानी में लगातार दूसरे दिन कोरोना से मौत हुई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोग मास्क लगाकर जाएं तथा शारीरिक दूरी का पालन करें। जिन्होंने अब तक कोरोना से बचाव का बूस्टर डोज नहीं लगावाया है, वह स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर जरूर लगवा लें।