अनिल उपाध्याय, सीतापुर। कोरोना संकट काल मे तेजी से फैलते संक्रमण के कारण नगर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। इस बार नगर सहित प्रतापगढ़ में कुल 13 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये जिससे नगर सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
ज्ञात हो कि नगर में एक्का दुक्का मामले को छोड़ दे, तो काफी दिनों से कोरोना संक्रमण को लेकर काफी राहत थी। लेकिन मंगलवार को नगर में हुये कोरोना विस्फोट ने हड़कंप मचा दिया। कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद कराये गये एंटीजेन टेस्ट में प्रतापगढ़ सहित नगर में 13 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। जिसमें नगर पंचायत के कर्मचारी एवं उनका परिवार, दो पार्षद एवं उनका परिवार, दो अन्य एवं एक व्यक्ति प्रतापगढ़ का है।
इस संबंध में बीएमओ डॉ अमोष किंडो ने बताया कि एहतियात के तौर पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन घोषित करते हुये प्रतापगढ़ वाले को उपचार हेतु कोविड 19 हॉस्पिटल भेजा गया। वही शेष सभी संक्रमितों को होम आइसुलेट करते हुये उपचार किया जा रहा है।