30 साल में दो बार सप्ताह भर तक था पारा 43 के ऊपर
अम्बिकापुर – सरगुजा में दिन-ब-दिन पारा बढ़ता ही जा रहा है और गर्म हवाए लोगो को हलाकान किये हुए है। आंकड़ो की बात करें तो पिछले 3 दिनों में पारा 43 या फिर 43 के ऊपर आंका गया है। आज बुधवार को दोपहर ढाई बजे तक पारा 43.4 पर था। अम्बिकापुर में गर्मी अपने पूरे शबाब पर है। वही तापमान और बढ़ने की आशंका मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगर तापमान इसी तरह बना रहा तो स्थिति गर्मी से हाहाकार के रूप में बदल सकती है। मौसम वैज्ञानिको के आंकड़ो के अनुसार वर्ष 1998 में 25 मई से 31 मई तक पारा क्रमशः 43 व 44.5 तक पहुच चुका था वही 2013 में 20 से 26 मई तक पारा 43 से 44.8 तक गया था। इस बार वर्ष 2017 के मई माह में पिछले तीन दिनों से पारा 43 से व उससे ऊपर दर्ज किया गया है। शहर की सड़के दोपहर में सुनसान नजर आ रही है। अम्बिकापुर में इन दिनों धूप इतनी तेज हो रहे है की जैसे सुबह और शाम होने का पता ही नही चलता। सुबह सात बजे ही इतनी तेज धूप और गर्मी रहती है की दोपहर जैसा अनुभव लोग कर रहे है। शाम के समय में भी गर्म हवाओ के थपेड़ो से लोग हलाकान है।
लगातार बढ़ रहे पारे के सम्बन्ध में मौसम वैज्ञानिक अक्षय मोहन भट्ट ने कहा की पिछले तीन दिनों से लू का प्रकोप है। बुधवार से हलके बादल आना शुरू हुए है वही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी आना शुरू हुआ है। हवा की दिशा भी बदली है एक दो दिन में पारा कुछ कम हो सकता है।