विधानसभा चुनाव के लिए अब कांग्रेस अजीत जोगी के इस एजेंडे को अपनायेगी…

अम्बिकापुर देश दीपक”सचिन”  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अब जोगी की भाषा बोलती नजर आ रही है.. या ये कहे की जोगी की नई पार्टी के बाद उनके सबसे मजबूत एजेन्डे को कांग्रेस ने अपनाया है.. दरअसल कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व ने यह बात कही है की छतीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के फैसले दिल्ली से नहीं किये जायेंगे.. इस सम्बन्ध में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने भी बताया है की कार्यकर्ताओं की रायशुमारी से विधानसभा की टिकट का वितरण किया जाएगा.. अब कान्ग्रेस के इन निर्णय की तुलना जोगी द्वारा बार बार कही जाने वाली बात से की जाए तो यह निर्णय जोगी का अनुसरण ही लगता है.. ये इसलिए भी माना जा रहा है की आज तक छत्तीसगढ़ कांग्रेस के निर्णय दिल्ली में ही होते थे.. लेकिन इस बार विधान सभा की टिकटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने अपनी नीति बदल दी है..

असल में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो नई पार्टी के गठन के समय से ही यह कहते आ रहे है की हमारी पार्टी ही इस लिए बनाई गई है ताकी छत्तीसगढ़ के निर्णय छत्तीसगढ़ के लोग ले सके दिल्ली में बैठे लोग हमारे फैसले ना कर सके.. लिहाजा जोगी का यह बयान और कांग्रेस का वर्तमान में लिया गया निर्णय दोनों ही एक जैसा है.. बहरहाल राजनीती में मतदाताओं को लुभाने के लिए सब कुछ जायज है.. जोगी ने वैसे भी कोई गलत बात नहीं कही है, उनकी बात भी सही है, छतीसगढ़ के लोगो के फैसले दिल्ली में बैठा इन्सान क्यों करेगा..  देर से ही सही लेकिन कांग्रेस को भी यह बात समझ आ गई है की प्रदेश के लोगो के फैसले अब उन्ही के हाथ में छोड़ देना चाहिए..