अम्बिकापुर
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा माननीय राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर माध्यम से सौंपा गया, जिसमें कम मुल्यों की करेंसी पर्याप्त मात्रा में बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय अग्रवाल के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में अलग-अलग नौ बिन्दूओं के माध्यम से उचित कार्यवाही की मांग की गई है। नौ बिन्दूओं में देश के आम आदमी, मजदूर, किसान, गृहणी, छोटे व्यापारीयों को 500 और 1000 की करंेसी अचानक बंद होने से आ रही समस्या का उल्लेख्य करते हुए इन्हें राहत पहुंचाने आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई है, वहीं बैंकों के ए.टी.एम. में भी पर्याप्त पैसा उपलब्ध नहीं होने, कई ए.टी.एम. मशीन बंद होने तथा बैंकों में रूपये बदलने के लिये सुबह से ही लंबी लाईन लगने से हो रही समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई है। कई घरों में शादी-विवाह एवं अन्य कार्य हो रहे हैं, जिससे परिवार वालों को काफी समस्या उत्पन्न हो रही है, उन्हें राहत देने आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई है। शासकीय एवं प्राइवेट अस्पतालों में कई आवश्यक ईलाज के लिये गंभीर मरिजों को परेशानी हो रही है, उससे निजात हेतु पर्याप्त मात्रा में बैंकों के माध्यम से कम मुल्यों की कैरेंसी बाजार में देने की मांग की गई है। वहीं 2000 की कैरेंसी जारी करने के बाद जिने के पास यह रूपये पहुंच रहे हैं उन्हें भी भारी दिक्कत हो रही है, आम आदमी को दैनिक उपयोग में 400-500 रूपये खर्च करने होते हैं, ऐसे में दूकानदारों द्वारा 2000 के एवज् में 400-500 रूपये का सामान देकर बाकि चिल्हर देने में काफी परेशानी हो रही है, सहित विभिन्न मांगों को लेकर माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सीएसपी को सौंपा गया। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मधु दीक्षित, बिजेन्द्र गुप्ता, मो. इस्लाम, वेद प्रकाश शर्मा, मदन जायसवाल, संदीप सिन्हा, विनित जायसवाल, मानू सिन्हा, दीलिप धर, अशोक अग्रवाल, मो. फारूख, सौरभ वर्मा सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।