रायपुर. विश्व में अब तक कुल 9473214 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 484249 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 508953 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 15685 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 152874 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 2602 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 1937 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 652 मरीज सक्रिय हैं.
आज कुल 57 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है. जिला राजनांदगांव से 21, बलरामपुर से 10, जांजगीर से 07, दुर्ग से 05, रायगढ़ से 04, महासमुंद व बलौदाबाजार से 03-03, रायपुर से 02, बिलासपुर एवं कवर्धा से 01-01). आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है.
आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 6653 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई.