रायपुर। विश्व में अब तक कुल 13150645 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 574464 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 968876 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 24915 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 225913 ( RTPCR -209362+ TrueNat 14010 + Rapid Antigen Kit 2541) सैम्पल जांच किया गया है. जिसमें 4754 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 3451 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 1282 मरीज सक्रिय हैं ।
आज के नए 197 कोरोना पॉजीटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 57, बिलासपुर से 32, राजनांदगांव से 23, दुर्ग से 17, कबीरधाम से 16, सरगुजा से 14, जांजगीर-चांपा से 12, बेमेतरा से 09, जशपुर से 05, कोरबा से 04, रायगढ़ व बलौदाबाजार से 03-03, बलरामपुर व अन्य राज्य से 01-01 | आज पाए गए पॉजीटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
• विगत रात्रि अन्य राज्य से कुल नए 01 कोरोना से पीड़ित पॉजीटीव मरीजों की पहचान की गई थी।
• जिला जांजगीर-चांपा निवासी कोरोना से पीड़ित 66 वर्षीय एक व्यक्ति की कल डॉ. बी.आर. अम्बेडकर अस्पताल में मृत्यु हुई।