22 वर्षो जमे हुए है जल संसाधन के SDO.. कमिशनर ने की जांच व ट्रांसफर अनुशंसा..

सिंचाई विभाग में पाइप खरीदी में अनियमितता, शिकायत पर जांच के निर्देश

 

अम्बिकापुर- लुण्ड्रा के पूर्व विधायक विजयनाथ सिंह द्वारा जल संसाधन विभाग के उपसंभाग क्रमांक 3 में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी द्वारा एमएस पाईप खरीदी में अनियमितता किये जाने की शिकायत पर कमिश्नर द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुये जल संसाधन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच तकनीकी स्तर के अधिकारियों से कराये जाने को कहा है। साथ ही संबंधित अधिकारी को अन्यंत्र हटाने जाने की टीप जारी की गई है, ताकि निष्पक्ष जांच किया जा सके।

 

लुण्ड्रा के पूर्व विधायक विजयनाथ सिंह ने जल संसाधन विभाग के उपसंभाग क्रमांक 3 में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी सीएल सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुये कमिश्नर टीसी महावर से मुलाकात कर शिकायत पत्र सौंपा था। उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया था कि पिछले 22 वर्षों से सीएल सिंह एक ही पद पर रहते हुये कई विभागीय घोटाले को अधिकारियों से मिलीभगत कर अंजाम दिया है। इस संबंध में पूर्व में एक आरटीआई कार्यकर्ता ने पुलिस महानिदेशक व आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुर में भी की थी। आर्थिक अन्वेषण ब्यूरों द्वारा शिकायत के आधर पर जांच भी की गई थी। जांच मे यह भी पाया गया था कि श्री सिंह ने वर्ष 2010 से 2016 के दौरान अमानक स्तर का एमएसआई पाईप की खरीदी की थी। इसके साथ ही पूर्व विधायक द्वारा कई गंभीर आरोप लगाते हुये शिकायत की गई थी। शिकायत के आधार पर सरगुजा कमिश्नर टीसी महावर ने जल संसाधन विभाग के सचिव को पत्र लिखते हुये शिकायत को गंभीर प्रवृत्ति का बताते हुये लिखा है कि शिकायत पूर्व में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा को भी की गई है। इस शिकायत की जांच शासन स्तर से तकनीकी अधिकारियों से कराये जाने का कष्ट करें। इसके साथ ही उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि जांच के दौरान संबंधित अधिकारी को अन्यंत्र हटाया जाना उचित होगा, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके और प्रभावित नहीं किया जा सके।