रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सरगुजा प्रवास के दौरान सूरजपुर जिले के केनापारा पहुंचे.. जहाँ जिला प्रशासन और एसईसीएल की मदद से विकसित किये गए पर्यटन स्थल में जनप्रतिनिधियों और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया. इस दौरान सीएम बघेल ने केनापारा जलाशय में केज कल्चर का अवलोकन भी किया.
बता दें कि, केनापारा में SECL की बंद पड़ी पोखरी को SECL और जिला प्रशासन के सहयोग से एक पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया गया है. जहां रोज हज़ारो पर्यटक सैर करने आते है.. इस चार सौ फीट की गहराई वाले पोखरी में दो मोटर बोट भी चलाये जाते हैं. जिसका सीएम ने खूब आनंद लिया..
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल भी उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रेम नगर विधयाक खेल साय सिंह,भटगांव विधायक पारस राजवाड़े, कमिश्नर ईमिल लकड़ा, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा साहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे.