रायपुर. मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने छत्तीसगढ़ के ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल ’पढ़ई तुंहर दुआर’ के माध्यम से पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों के विद्यार्थियों और शिक्षकों को ऑफर दिया है. भूपेश बघेल ने कहा सभी हिन्दी भाषी राज्यों के शिक्षक और विद्यार्थी यदि एक ही पोर्टल साझा करेंगे तो ज्ञान का भंडार बढ़ेगा और सबको लाभ भी होगा.
प्रदेश के इस ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल पढ़ाई तुहर दुआर के माध्यम से एक सप्ताह में ही 65 लाख पेज व्यू, 6.50 लाख से अधिक विद्यार्थी अपना पंजीकरण करके 1.26 लाख से अधिक शिक्षकों से पढ़ रहे हैं. किसी प्रकार का शुल्क दिए बिना किसी भी राज्य में किया जा सकता है उपयोग, हिन्दी भाषी राज्यों के लिए बहुत उपयोगी है.