रायपुर..छत्तीसगढ़ में चाउर वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध और 15 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर रमन सिंह आज 67 बरस के हो गए है..और उनके समर्थक उनका जन्मदिन आज धूमधाम से मना रहे है..वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को जन्म दिन की बधाई दी है..
बता दे कि डॉक्टर रमन सिह ने अपनी चुनावी पारी नगरीय निकाय चुनावों से शुरू की थी..और वे पार्षद बनकर लोगो के बीच पहुँचे थे..पेशे से चिकित्सक रमन सिंह का राजयोग ऐसा था..की उन्होंने कांग्रेस के वायोवृद्ध नेता मोतीलाल वोरा को लोकसभा चुनाव में हराकर राजनादगांव संसदीय सीट पर काबिज हुए थे..जिसके बाद भाजपा में डॉक्टर रमन का कद बड़ता गया..उन्हें केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया था..और उसी के साथ छत्तीसगढ़ भाजपा की बागडोर भी रमन सिंह के हाथों रही..वह ऐसा समय था..जब प्रदेश में अजित जोगी मुख्यमंत्री थे..और भाजपा की स्थिति ठीक नही थी..और नब्ज टटोलने की डॉक्टर साहब के हुनर ने 2003 के विधानसभा चुनाव में कमल ऐसा खिलाया की..राज्य में सत्ता का केंद्र रहे बस्तर और सरगुजा सम्भाग कमल मय हो गया था..और फिर डॉक्टर रमन ने बतौर मुख्यमंत्री 15 वर्षो का कार्यकाल पूरा किया..
मुख्यमंत्री रहते हुए डॉक्टर रमन की गरीबो को एक रुपये किलो चावल देने की योजना को देशभर में सराहा गया..और उन्हें एक नया नाम भी मिल गया चाउर वाले बाबा का..
वही मौजूदा दौर में राजनांदगांव से विधायक व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बधाई दी है..