सुकमा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी साथ ही उन्होंने कहा नक्सली और हमारे जवानों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. घंटों फायरिंग होती रही और बहुत ही बहादुरी से हमारे जवान लड़ते रहे. मुझे उन पर बेहद गर्व है. लड़ते-लड़ते वे अपने प्राणों की आहुति दिए. उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी. हमारे घायल जवानों से बातचीत में पता चला कि नक्सली भी लगातार गिरते रहे.
साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पूरे परिवार के साथ छत्तीसगढ़ सरकार खड़ी है. साथ ही उन्हें हर प्रकार के सहयोग देगी, लेकिन उनकी कमी की भरपाई नहीं हो सकती. साथ ही यह भी कहा कि मै उनको श्रद्धांजलि देता हूं. लेकिन यह भी कहना चाहूंगा कि जो हमारे जवानों के हौसले को मै सलाम करता हूं. यह बात सही है कि हमें बहुत बड़ा नुकसान हुआ है लेकिन नक्सलियों की जड़ उखाड़ कर रहेंगे.