सरगुज़ा। अम्बिकापुर को सीएम भूपेश बघेल ने आज कई सौगात दी है.. अम्बिकापुर पहुंचे सीएम श्री बघेल ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की सभी मांगो पर सौगातो की घोषणा कर दी.. गौरतलब है कि सरगुजा संभाग के पांच दिवसीय दौरे पर सीएम ने आज अम्बिकापुर मे एक सभा को संबोधित किया.. इसी दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने उनसे पांच मांग रखी.. जिसमे ज्यादातर मांगो को पूरा करने सीएम ने मंच से ही घोषणा कर दी..
एक रात और सोमवार को पूरा दिन अम्बिकापुर के विभिन्न कार्यक्रमो मे हिस्सा लेकर सीएम भूपेश बघेल पडोसी जिले सूरजपुर के लिए रवाना हो गए.. लेकिन इस दौरान पीजी कालेज मैदान मे मुख्यमंत्री ने अपने चहेते मंत्री अमरजीत भगत की पांच मांगो को पूरा करने मंच से ऐलान करके गए.. दरअसल खाद्य मंत्री श्री भगत ने अपने उद्बोधन मे सीएम के सामने पांच मांगे रखी थी.. जिसमे सीतापुर मे हार्टिकल्चर कॉलेज खोलने, अम्बिकापुर मे नए कमीश्नर कार्यालय बनवाने, दरिमा हवाई अड्डे से जल्द हवाई सेवा शुरु करने, सीतापुर मे 100 बिस्तर वाला हास्टल खोलने और मैनपाट मे पर्यटन विकास के लिए बायो डायोस्टिक पार्क बननाने की मांग रखी थी..
इधर अपने चहेते औऱ करीबी मंत्री की इन मांगो को सुनने के बाद जब सीएम भूपेश बघेल अपना उद्बोधन दे रहे थे.. तभी उद्बोधन के अंत मे उन्होने अमरजीत भगत की सभी मांगो को पूरा करने का ऐलान कर दिया..
मंत्री अमरजीत की मांग मे सबसे महत्वपूर्ण मांग जिले मे हार्टिकल्चर कॉलेज औऱ हवाई सेवा शुरु करने को लेकर थी… जिससे जिले वासियो ने ना केवल महानगरो से सीधा संपर्क सुगम होगा.. बल्कि उद्यानिकी विकास की संभावनाए भी बढेगी…