CM के कार्यक्रम में व्यस्त था सरकारी अमला और यूथ कांग्रेस ने फूँक दिया स्वास्थ मंत्री का पुतला..!

अम्बिकापुर

लचर स्वास्थ महकमें के खिलाफ युवा कांग्रेस ने फूंका स्वास्थ मंत्री का पुतला

जिले में विभिन्न कार्यो के लोकार्पण व शिलान्याश के लिए पहुचे प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह के कार्यक्रम में सरकारी महकमा व्यस्त था और इधर अम्बिकापुर में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ मंत्री का पुतला जला दिया दरअसल सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश में खासकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर एवं मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र कबीरधाम में लगातार स्वास्थ विभाग की लापरवाहि से 275 दिनों के भीतर लगभग 500 नवजात बच्चो की मौत हो गयी है, जिसमे 300 बच्चें मृत पैदा हुए है और शेष 9 महीने के अंदर जिसमे अधिकतर 95 प्रतिशत बच्चे बैगा आदिवासी है। नवजात बच्चों के मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और स्वास्थ्य मंत्री एवं विभाग सोया हुआ है। एक मामला और उजागर हुआ जो कि प्रदेश में 1099 शव वाहन योजना के  लिए जो वाहन फाइल में ही नजर आती है उसका धरातल में कोई काम दिखाई नहीं दे रहा है जिसका जीता जागता मामला अंतागढ़ विधानसभा के अंतर्गत कोयलीबेड़ा में टीबी की बीमारी से पीडि़त आदिवासी जान सिंह की मौत दवा और इलाज के अभाव में हुई। मौत के पश्चात उसके घर तक ले जाने की भी  कोयलीबेड़ा स्वास्थ्य केंद्र की ओर से कोई व्यवस्था नहीं दी गयी, जिसके कारण जान सिंह के परिजन उसके शव को खाट में रखकर रोते बिलखते 7  किलोमीटर पैदल अपने घर ले जाने को विवश हुए।

इसी तरह बस्तर के हर ब्लॉक में इसी घटना को दोहराया जा रहा है जिसके विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस सरगुजा के जिला अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियो ने निगम चौक अंबिकापुर में स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन एवं नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा इस्तीफे की मांग भी की गई। विरोध प्रदर्शन में उपस्थित जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस सरगुजा अजय सिंह, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सरगुजा हिमांशु जायसवाल, उत्तम राजवाड़े,  दिलीप मिंज, विवेक सिंह, प्रकाश शर्मा, महामंत्री विधानसभा युवा कांग्रेस अंबिकापुर अभय तिवारी, जूही यादव, सूफी परवीन, साक्षी जिंदल, सचिव छात्रसंघ, प्रिया जायसवाल, हर्षा गोयल, काजल मिश्रा, शेखर गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, सूरज गुप्ता, विमल अग्रवाल, जीतेन्द्र, विकाश दुबे, राजकुमार तिवारी, विकास कनोजिया, सहादन पैकरा, राजेश यादव,  रविंद्र गुप्ता, केदार यादव, हूबलाल, वीरेंद्र यादव, भुनेश्वर, श्याम ढाली, पवन, रामचंद्र पोर्ते, रमेश, दिनेश, बृजेश, पंकज, विक्की, आकाश, विक्रांत आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।