अंबिकापुर प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत आज अंबिकापुर पहुंचे.. यहाँ जिला पंचायत सभाकक्ष में संभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बात सीएम कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मीडिया से मुखातिब हुए इस दौरान उन्होंने लोक सुराज के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा की लोक सुराज सरकार का सोशल आडिट है.. जो पूरे हिन्दुस्तान में सिर्फ छत्तीसगढ़ सरकार ही करती है.. इस दौरान उन्होंने सरगुजा और बलरामपुर जिले सम्बन्ध में दो महत्वपूर्ण बातें बताई पहला ये की सरगुजा में 118 पारे या मोहल्ले और 39 हजार परिवार ऐसे है जहाँ बिजली नहीं पहुची है.. कुल मिलकर 818 पारे और एक लाख से अधिक परिवारों तक बिजली नहीं है.. जिसे 6 महीने में रोशन करने का लक्ष्य रखा गया है.. वही बलरामपुर जिले में 700 पारे या मोहल्ले व 68 हजार परिवार ऐसे है जो अँधेरे में जीवन यापन कर रहे है.. दूसरी अहम् बात यह बताई की सरगुजा और बलरामपुर जिले को शत प्रतिशत रोशन करने का लक्ष्य 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.. सी एम् ने कहा की जब हम सरगुजा और बलरामपुर के शत प्रतिशत गाँव में आख़री व्यक्ति तक बिजली पहुचा देंगे तब हमारी बड़ी उपलब्धी होगी.. बहरहाल सीएम साहब के इस तरह के बयान और कार्यो की समीक्षा के बाद उसे अमली जामा पहनाने की तैयारी के लक्ष्य से वाकई ऐसा लगता है की लोक सुराज अभियान सरकार का शोसल आडिट है..