FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
भटगांव (बिट्टू सिंह राजपूत) भटगांव SECLक्षेत्र के CHP मे मालगाड़ी का डब्बा जोडते वक्त SECL कार्मचारी कि मौत हो गई , घटना शाम 7बजे कि बताई जा रही है , मिली जानकारी के मुताबिक मृतक भोला राजवाड़े आ0 बच्चन राजवाडे उम्र50वर्ष करौटी निवासी रोज कि तरह मालगाडी के ट्रेन जोड़ रहा था इसी बिच गाडी पिछे बड़ गई ,जिससे SECL कर्मचारी उसके चपेट मे आ गया और मृतक का पुरा सिर का परखच्चे उड गया , जिससे शव पहचानने मे भी दिक्कते आ रही थी ,
इस घटना के बाद से SECL भटगांव के कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगा है , वही कुछ कर्मचारियों का कहना है कि यदी SECL द्वारा सुरक्षा का मद्देनजर रख कर वहा कर्मचारी तैनात किया गया होता तो शायद ऐसा घटना घटीत नही होती , सुरक्षा के दृष्टि से यदी SECL प्रबधन द्वारा वकीटकी का व्यवस्था होना चाहिए था जिससे मालगाडी ड्राईबर और डब्बा जोडने वाले कर्मचारियों को एक दुसरे को जानकारी मिल सके कि डब्बा जुडा या नही , जिससे एक दुसरे मे डब्बा जुडने का संकेत मिल सकता , जिससे मालगाडी ड्राईबर गाडी को आगे पिछे कर सकता था , मगर यहा SECL प्रबधन द्वारा साफ तौर पर लपरवाही का कारण स्पष्ट होता दिख रहा है , सबसे बडा सवाल यह भी है कि इतने बडे खतरनाक कार्य मात्र एक कर्मचारी के सहारे देना यह भी SECL के कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता दिख रहा है , वही इस मामले मे क्षेत्रीय कर्मीक प्रबंधन इस घटना को हल्के मे लेते हुए असानी से fatafatnews.com से बताते हुए कहा मृतक अकेले था और डब्बा जोड रहा था पैर फिसलने से उसके चपेट मे आ गया ,
सवाल यह है कि यदी प्रबधन द्वारा सुरक्षा का ख्याल रखा गया होता तो शायद यह दुर्घटना टल सकता था ,
वही भटगांव पुलिस SI दिपक साहु ने बताया यह घटना SECL के लपरवाही से हुई है ,मामला पंजीबद्ध कर जाच कि जा रही है ,