अम्बिकापुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में चौक चौराहों के नामकरण के प्रस्ताव का विरोध शुरू हो गया है । इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए । नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जन्मेजय मिश्रा व जिला योजना समिति सदस्य मधुसूदन शुक्ला ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा है की अन्तर्राजीय प्रतीक्षा बस स्टैंड स्व.एम एस सिंह देव् के नाम पर किया जाना कांग्रेस के परिवारवाद का परिचायक है। जबकि एम एस सिंह देव् के नाम पर एक चौक किया जा चुका है। नेता द्वय ने कहा है की सरगुजा में स्व.लाल उमेद सिंह रावत, टी.वी.राव, मेवालाल जायसवाल, ज्ञानी दर्शन सिंह, अन्दा प्रसाद, श्यामा सिंह, शिवदास राम, ने स्वतंत्रता के आंदोलन में भाग लिया था इन महापुरुषों के नाम पर चौक चौराहों का नामकरण होना चाहिए। इतना ही नही सरगुजा जिले में राजनीति के क्षेत्र में जिले के विकास के लिए पूर्व में स्व. बाबूनाथ सिंह(सांसद), चंडीकेश्वर शरण सिंह देव्(सांसद), स्व.रामपाल सिंह(विधायक), स्व.नरनारायण सिंह(गृहमंत्री), डॉ. सत्यनारायण त्रिपाठी, कपिलदेव नारायण सिंह, ठाकुर पारस नाथ सिंह(विधायक), आत्माराम इंगोले(विधायक), पूरणचंद पांडेय(अधिवक्ता), मदन गोपाल सिंह(विधायक), स्व.ताराचंद अग्रवाल, पंडित रेवती रमन मिश्र(विधायक) जैसे लोगो की अहम भूमिका रही है। यदि इन महानुभावो को नगर में स्थान नही दिया गया तो आने वाली पीढी इन्हें कैसे जानेगी। इसके साथ यह भी कहा गया है की अंग्रेजो के खिलाफ लगान बन्द कराने वाले बिगड़ बनिया और लागुड किसान को भी नगर में स्थान देना चाहिए जिनका कंकाल विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए शासकीय मल्टीपरपज हायर सेकेंड्री स्कूल में रखा गया है। भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल ने इन सभी लोगो के नाम पर नगर के चौक चौराहे, उद्द्यान, सड़क व भवनो का नामकरण करने की मांग की है।