छोटो-छोटे बच्चों को खेल के माध्यम से शिक्षा

चिरमिरी

छोटो-छोटे बच्चों को खेल के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूक करना एक बहुत ही कठिन काम है जो प्रत्येक बच्चे की मां ही कर सकती है।
उपरोक्त बातें किड्स कैंपस पब्लिक स्कूल गोदरीपारा के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि की आसंदी से विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कही। उन्होने बच्चों की माताओं की कार्य कुशलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों को कार्यक्रम में अपनी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने हेतु माताआंे को कम से कम दस पंद्रह दिन तो लगा ही होगा। आज अपने बीच नन्हे मुन्ने बच्चों को पाकर मुझे भी अपने बचपन का आभाष हो रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डाॅ जीडी पोलाई उपस्थित रहे। अध्यक्षता विद्यालय के संचालक प्रफुल्ल पोलाई ने की। स्पर्धा में नन्हे बच्चों में किसी ने नारी शक्ति की प्रतीक झांसी की रानी, तो किसी ने नेता बन कर समाज में फैले भ्रष्टाचार सहित आरक्षण समाप्त करने का वादा किया। तो किसी ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत स्वच्छता पर बल देते हुए, प्रत्येक बच्चों को हाथ साफ रखने का संदेश के साथ ही स्वच्छ पर्यावरण हेतु पेड़ की कटाई पर रोक तथा बेटी बचाओं अभियान का प्रदर्शन कर भ्रूण हत्या पर रोक का सफल प्रदर्शन किया। बच्चों के द्वारा प्रदर्शित स्पर्धा की सराहना अभिभावकों द्वारा की गई। प्रतिभागी बच्चों को कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन में प्रधान पाठक तेजप्रकाश, मृदूला सिंह, रिपता चक्रवर्ती, चांदनी दुबे, विनीता परिडा, नाजिया बानों ने अपना योगदान दिया।